शेर जंगल का राजा होता है. खूंखार शिकारी भी होता है शेर यही वजह है कि जंगल का हर जानवर उससे खौफ खाता है. इंसान तो उसके नाम से ही कांप उठते है. शेर का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं होती. लेकिन पानी में रहने वाला हिप्पो इतना हिम्मती होता है कि खुद के आगे शेर को कुछ नहीं समझता. जंगल का राजा भी हिप्पोपोटामस की हिम्मत के आगे दहशत खाता है. एक ऐसा वायरल वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे. जहां हिप्पो ने शेर को अपने इलाके से ऐसा खदेड़ा की शायद वो कभी वापस न आए.
यूट्यूब Latest Sightings पर शेयर एक वीडियो में हिप्पो के आगे शेर की हेकड़ी निकलते देख आप हैरान रह जाएंगे. असल में हिप्पो पानी का जानवर होता है ऐसे में शेर को वो अपने इर्दगिर्द इलाके में देखना बिल्कुल पसंद नहीं करता. लिहाज़ा बहुत से हिप्पो ने मिलकर नदी से शेर को खदेड़ डाला.
हिप्पो के झुंड ने शेर पर बोला धावा
वायरल वीडियो में एक शेर नदी के बीच में एक चट्टान पर आराम फरमा रहा था, जिसे देख पानी में मौजूद हिप्पो एक एककर उसके करीब बढ़ते चले गए. जिन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वो सभी शेर को अपने इलाके में देखकर बेहद बौखलाए हुए थे. लिहाज़ा सबने एक साथ शेर की तरफ चढ़ाई कर दी और फिर एक हिप्पो ने हिम्मत जुटाई और नदी के बीच बनी चट्टान पर सोते शेर पर हमला बोल दिया. बस हिप्पो की हिम्मत देखकर शेर की सिट्टी पिट्टी ऐसी गुम हुई कि वो झट से पानी में कूद कर भागने लगा.
शेर को नदी से खदेड़कर ही माना हिप्पो का कुनबा
हिप्पो से डरकर शेर ने पानी में छलांग तो लगा दी. लेकिन वहां भी उसकी जान नहीं छूटी. हिप्पो उसे तब तक खदेड़ते रहे जब तक उसने नदी छोड़ नहीं दिया. वैसे तो हिप्पो बेहद शांत जानवर होता है. मगर अपने इलाके में किसी और की एंट्री इतनी नागवार होती है कि वो उसे पल भर के लिए भी बर्दाश्त नहीं कर पाते. चाहे वो जंगल का राजा शेर ही क्यों ना हो. पहले भी ऐसे बहुत से वीडियोज देखने को मिले हैं, जहां नदी के करीब शेर को देखते ही हिप्पो उसे ऐसा घुड़कते हैं कि फिर दुम दबाकर भाग जाते हैं वो. कई बार तो अकेला हिप्पो शेर के पूरे कुनबे को खदेड़ने भी देखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 07:39 IST