Weather Alert: अब गर्मी से मिलेगी राहत; IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना, इन इलाकों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

देश के कई हिस्सों में बीते दिन से ही बारिश का दौर चल रहा है। इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है। इस बीच खबर है कि देश के इलाकों में आने वाले दिनों में भी देश में बारिश का दौर जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्व-भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है।

पूर्वी भारत में मई में लू चलने की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मई में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इन इलाकों में कुछ दिन लू चलने का पूर्वानुमान भी है। आईएमडी ने बताया कि पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में रात में मौसम गर्म रह सकता है। दिन में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। 

आईएमडी की मानें तो मई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.