
दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के महीने के बचे हुए पांच दिन सुहावने ही बीतेंगे। रुक-रुक के हल्की बारिश व धूलभरी हवाएं चलने के कारण इन दिनों में न ही गर्मी सताएगी और न ही लू चलेगी। 31 मई तक गर्मी और लू का अनुमान नहीं है। दिल्ली में गुरुवार को हुई हल्की बारिश और धूलभरी तेज हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है। इस कारण से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक लुढ़क गया।