Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। अब मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर उसे एडिट किया जा सकता है। हालांकि एडिट किया हुआ मैसेज जिसे भेजा गया है उसे एडिटेड के तौर पर दिखेगा।
Business
oi-Ankur Singh

Whatsapp:
मेटा
के
फाउंडर
मार्क
जुकरबर्ग
ने
सोमवार
को
व्हाट्सएप
के
नए
फीचर
की
जानकारी
दी
है।
उन्होंने
कहा
कि
अब
यूजर्स
मैसेज
भेजने
के
15
मिनट
के
भीतर
उसे
एडिट
कर
सकते
हैं।
जुकरबर्ग
ने
फेसबुक
पोस्ट
के
जरिए
इसकी
जानकारी
दी
है।
जुकरबर्ग
ने
फेसबुक
पोस्ट
करके
लिखा,
अब
आप
अपना
व्हाट्सएप
मैसेज
भेजने
के
15
मिनट
के
भीतर
उसे
एडिट
कर
सकते
हैं।
फिलहाल
व्हाट्सएप
की
बात
करें
तो
इसपर
मैसेज
भेजने
के
बाद
इसे
एडिट
करने
का
विकल्प
नहीं
होता
है।
ऐसे
में
अगर
आपका
मूड
बदल
जाता
है
और
आप
मैसेज
को
एडिट
करना
चाहते
हैं
तो
यह
विकल्प
मौजूद
नहीं
था।
यहां
तक
कि
व्हाट्सएप
यूजर्स
के
पास
मैसेज
भेजने
के
बाद
उसकी
स्पेलिंग
सही
करने
तक
का
विकल्प
मौजूद
नहीं
होता
था।
ऐसे
में
कई
बार
अर्थ
का
अनर्थ
भी
हो
जाता
था।
लेकिन
अब
आप
मैसेज
भेजने
के
बाद
मेन्यू
में
जाकर
एडिट
विकल्प
को
चुन
सकते
हैं
और
मैसेज
को
15
मिनट
के
भीतर
एडिट
कर
सकते
हैं।
हालांकि
जब
आप
मैसेज
भेजने
के
15
मिनट
के
भीतर
उसे
एडिट
करते
हैं
तो
इसपर
एडिटेड
लिखकर
आएगा।
यानि
जो
यूजर
इस
मैसेज
को
पढ़
रहा
है
उसे
पता
चल
जाएगा
कि
यह
मैसेज
एडिट
किया
गया
है।
हालांकि
इस
बात
की
जानकारी
नहीं
मिल
पाएगी
की
यह
मैसेज
कब
एडिट
किया
गया
है।
बता
दें
कि
व्हाट्सएप
पर
आप
जो
भी
मैसेज
भेज
रहे
हैं
वह
पहले
की
तरह
एंड
टू
एंड
इंक्रिप्टेड
होगा।
ना
सिर्फ
मैसेज
बल्कि
फोन
कॉल,
मीडिया,
टेक्स्ट
आदि
भी
इनक्रिप्टेड
होगा।
व्हाट्सएप
का
यह
नया
फीचर
दुनियाभर
में
इस
ऐप
को
यूज
करने
वाले
यूजर्स
को
अगले
हफ्ते
तक
उपलब्ध
हो
जाएगा
और
हर
कोई
इस
नए
फीचर
का
इस्तेमाल
कर
पाएगा।
गौर
करने
वाली
बात
है
कि
हाल
ही
में
व्हाट्सएप
ने
चैट
लॉक
का
विकल्प
अपने
यूजर्स
को
मुहैया
कराया
था।
इसके
जरिए
अपनी
प्राइवेट
चैट
को
पासवर्ड
से
प्रोटेक्ट
किया
जा
सकता
है।
25
अप्रैल
को
व्हाट्सएप
ने
एक
ही
अकाउंट
को
चार
डिवाइस
पर
लॉगिन
करने
का
विकल्प
मुहैया
कराया
था।
English summary
Whatsapp launches new feature to edit message after sending it withing 15 minutes.