10 करोड़ की प्राइज मनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंड़ियंस को छह करोड़ रुपये मिले हैं। उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपये दिए गए। तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स को एक करोड़ रुपये प्राइस मनी मिली। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में विजेता राजस्थान रॉयल्स को 4.8 करोड़ रुपये ही मिले थे।
कहीं नहीं टिकता कंगाल पाकिस्तान
आईपीएल की ही तर्ज पर पाकिस्तान में शुरू हुए पाकिस्तान सुपर लीग की औकात वीमेंस प्रीमियर लीग के आगे कहीं नहीं है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल जीतने वाली लाहौर कलंदर्स को सिर्फ 3.4 करोड़ रुपये प्राइस मनी मिली। वहीं फाइनल हारने वाली मुल्तान सुल्तांस को 1.37 करोड़ रुपये से ही गुजारा करना पड़ा। यानी प्राइज मनी के मामले में वीमेंस प्रीमियर लीग ने पीएसएल को पछाड़ दिया।
नताली स्किवर ब्रंट प्लेयर ऑफ द मैच
132 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 134 रन बनाए। नताली ने एक छोर संभालकर 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 39 गेंद में 37 रन की पारी खेली। आखिर में एमेलिया केर ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। मुंबई की ओपनर हेली मैथ्यूज को सबले ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप तो दिल्ली की कप्तान मैग लेनिंग को सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप दिया गया।