लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पय्यावुला केशव ने कहा कि सरकार ने बजट में विकास के लिए लाखों करोड़ रुपये के आवंटन का दावा किया था लेकिन हकीकत में यह नजर नहीं आया।
Samachar
oi-Foziya Khan

आंध्र
प्रदेश
सरकार
पर
मुख्य
विपक्षी
दल
टीडीपी
ने
बड़ा
हमला
बोला
है।
यह
जानने
की
कोशिश
करते
हुए
कि
विकास
दर
में
वृद्धि
के
बावजूद
सरकार
की
आय
में
कोई
वृद्धि
क्यों
नहीं
हुई,
विपक्षी
टीडीपी
ने
कहा
कि
सरकार
पूंजीगत
व्यय
को
बढ़ाए
बिना
राजस्व
में
वृद्धि
की
उम्मीद
कैसे
कर
सकती
है।
लोक
लेखा
समिति
के
अध्यक्ष
पय्यावुला
केशव
ने
कहा
कि
सरकार
ने
बजट
में
विकास
के
लिए
लाखों
करोड़
रुपये
के
आवंटन
का
दावा
किया
था,
लेकिन
हकीकत
में
यह
नजर
नहीं
आया।
उन्होंने
मांग
की
कि
मुख्यमंत्री
वाईएस
जगन
मोहन
रेड्डी
जवाब
दें
कि
जब
विकास
दर
ऊपर
गई
है
तो
राजस्व
क्यों
नहीं
बढ़ा
है।
उन्होंने
बताया,
पिछले
टीडीपी
शासन
के
दौरान
खर्च
100
रुपये
के
आवंटन
में
से
95
रुपये
था,
वाईएसआरसी
सरकार
में
आवंटित
100
रुपये
में
से
व्यय
40
रुपये
से
50
रुपये
तक
सीमित
है।
गुरुवार
को
मंगलागिरी
में
पार्टी
मुख्यालय
में
मीडियाकर्मियों
से
बात
करते
हुए,
टीडीपी
के
वरिष्ठ
विधायक
ने
जगन
मोहन
रेड्डी
से
पूछा
कि
क्या
वह
तथ्यों
के
साथ
आ
सकते
हैं
कि
नायडू
के
शासन
के
दौरान
राज्य
की
विकास
दर
और
राजस्व
क्या
था
और
वाईएसआरसी
सरकार
के
पिछले
चार
साल
में
विकास
दर
और
राजस्व
क्या
है?
English summary
Despite YSRC government’s claims, why no development visible: TDP